भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस और श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हैकथॉन हैकबायोस–2025 नवाचार और तकनीक का केंद्र बना रहा। 24 घंटे के इस सतत हैकथॉन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने रियल-टाइम कोडिंग, टीमवर्क और तकनीकी कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर कुलाधिपति आई.पी. मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को भविष्य के तकनीकी नेतृत्व के लिए तैयार करने का सशक्त माध्यम है। एसजीईएस की अध्यक्ष डॉ. जया मिश्रा और कुलपति प्रो. डॉ. ए.के. झा ने छात्रों की रचनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमता की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. सिद्धार्थ चौबे द्वारा किया गया।
हैकथॉन में एसआरएम यूनिवर्सिटी, आंध्रप्रदेश की टीम ने खदान श्रमिकों की सुरक्षा पर आधारित “सुरक्षा मेष इन माइनिंग” प्रोजेक्ट के लिए प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से रुंगटा कॉलेज (फिशिंग डिटेक्शन सिस्टम) और एसएसटीसी भिलाई (हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म) को मिला। तृतीय पुरस्कार बीआईटी दुर्ग की टीम ने हासिल किया।
संविद 2025 के दौरान तकनीकी प्रतियोगिताओं, खेल मुकाबलों, रचनात्मक गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने परिसर को ऊर्जा और उत्साह से सराबोर कर दिया।
